स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, आजमगढ़। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर लालगंज लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद के गंधुवई गांव से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वांचल की कई लोकसभा सीटों को एक साथ साध रहें है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 सालों में आजमगढ़ की तस्वीर बदल गई है।
कहा कि उत्तर प्रदेश के लालगंज का ये उत्साह साफ बता रहा है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है। बता दें कि पूर्वांचल में पीएम मोदी की पहली जनसभा है।
इसे भी पढ़ें- किसान के दो बीघा खेत की मिट्टी चुरा ले गए खनन माफिया, शिकायत करने पर पुलिस को भी नहीं हुआ यकीन
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले का भारत पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। हर व्यक्ति को सुरक्षा का खतरा महसूस हो रहा था। विकास कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका था। देश दुनिया में कहीं भी कोई घटना हो तो आजमगढ़ का नाम उससे जुड़ता रहता था, लेकिन बीते 10 साल में आजमगढ़ का नाम दुनिया में आगे बढ़ा है। यहां आतंकवाद और नक्सलवाद पर 10 सालों में अंकुश लगा है।
इसे भी पढ़ें- रघुराज प्रताप उर्फ राजा भइया के रुख से मुश्किल में भाजपा, इन सीटों पर फंस सकता है पेंच
पीएम ने आगे कहा कि दुनिया यह जनसमर्थन देख रही है। जनता के इस आशीर्वाद और प्रेम को दुनिया अचरज भरी निगाहों से देख रही है। दुनिया यह भी देख रही है कि मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है। मोदी की गारंटी मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। आपने देखा ही होगा कि कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम किया गया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.